Current Date

भारत में लग्जरी कार्स की बड़ी रेंज, Fortuner के अलावा और भी हैं ऑप्शंस

Authored by: Ruchi Pandit
|
Published on: 21 May 2025, 6:11 PM
Advertisement
Subscribe
Luxury Cars In India

अगर आप भी एक प्रीमियम रेंज की कार घर लाना चाहते हैं और आपका बजट भी 45 से 65 लाख के बीच है तो Fortuner के अलावा और भी कार्स का ऑप्शन देख सकते हैं।  इनका कमाल का फीचर और दमदार लुक आपके पसंद में चार चाँद लगा देगा।

कुछ ख़ास कारों की लिस्ट में शुमार जैसे BMW X1 , Audi Q3 , Mercedes Benz A-Class Limousine आ जाती हैं।  इसके अलावा प्रीमियम रेंज में Kia Carnival और खुद Fortuner भी क्लासी ओप्तिओंस में आ जाते हैं। तो चलिए देखते हैं इन कारों के बारें और रेस में सबसे आगे कौन है। 

Luxury Cars In India
Luxury Cars in India

 

BMW X1 

बात करें इस प्रीमियम रेंज में BMW X1 कार की तो ये अपने दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश इंटीरियर और क्लासिक डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है।  इसके नए मॉडल में आपको ऐसे जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे की आप टेक्नोलॉजी के साथ साथ एक कम्फर्टेबल राइड का भी आनंद उठा पाएंगे। यह कार उनके लिए सपने को सच करने जैसा होगा जो प्रतिदिन की यात्रा की जरुरत  और लॉन्ग ड्राइव के शौक़ीन हो। इस लिहाज से ये कार आपको बिलकुल निराश नहीं करती। इसकी शुरुवाती कीमत 50 लाख से है। इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले ,पैनोरमिक सनरूफ ADAS टेक्नोलॉजी और कई एडवांस्ड लक्ज़री फीचर्स मिल जायेंगे। इतना ही नहीं यह कार टोयोटा की Fortuner से बेहतर है जबकि दोनों की कीमत लगभग एक ही है। 

Audi Q3 

Audi Q3 भी इस सेगमेंट में एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है। इसका डिज़ाइन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसकी क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम इसको काफी अलग बनाती है। बात करें कीमत की तो यह 45.24 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें आपको LED हैडलैंप, virtual cockpit, पावर्ड सीट्स और 360डिग्री कैमरा भी मिल जाता है। अगर आप सिटी कार ढूंढ रहे हैं जो लग्जरी के साथ साथ क्लास भी दे तो यह कार Fortuner से कई मायने में बेहतर लगेगी।

यह भी पढ़ें: मई में ग्राहकों के लिए टोयोटा ला रहा है SUV पर जबरदस्त डील, जानें डिटेल्स

Mercedes-Benz  A-Class Limousine 

अभी तक की लिस्ट में यह कार एक प्रीमियम सिडान है। यह उनलोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो SUV की जगह सिडान तलाश रहे हैं। इस कार में आपको स्टाइल, बेहतर प्रदर्शन और प्रीमियम क्वालिटी एक जैकपॉट कॉम्बो मिलता है। यह कार आपको 46.05 लाख रुपए तक में मिल जाएगी। आगे बात करें तो आपको इसमें मल्टी बीम LED हैडलैंप, लेदर सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,AI बेस्ड MBUX सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल जाएंगे। रही बात Fortuner की तो यह कार बेहतरीन प्रीमियम एक्सपीरियंस देने में बिल्कुल निराश नहीं करती है।

Toyota Fortuner

अब बात करते हैं देश की सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय SUV टोयोटा Fortuner की। यह कार अपने तगड़े इंजन और बेमिसाल अपने ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत 35.37 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें आपको 4×4 ड्राइव, दमदार इंजन, बड़ा केबिन,और उससे ऊपर टोयोटा की अपनी ब्रांड वैल्यू आपको मिल जाती है। हालांकि बीते कुछ समय से इनमें कोई न्यू टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर नहीं आए हैं । लेकिन अगर ऑफ रोड प्रेमी है तो यह विकल्प आपके लिए खुला है।

यह भी पढ़ें: भारत में बंद होने जा रही है Nissan! जानें क्या है पीछे की वजह

Kia Carnival 

यह एक प्रीमियम MPV कार है। जिन लोगों की बड़ी फैमिली हो और साथ ट्रैवल करना चाहते हैं उनके लिए यह बिजनेस क्लास फील देने वाली लक्जरी कार है। इसकी प्राइस 63.91लाख रुपए है। इसमें आपको VIP सीटिंग, ड्यूल सनप्रूफ, मल्टीपल डिस्प्ले और बेहतरीन इंटीरियर स्पेस आदि जैसे फीचर आपको मिल जाएंगे। तो अगर आप बड़ी फैमिली और एडवांस फीचर के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो यह कार Fortune की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और बेहतर ऑप्शन है।

About the Author
Ruchi Pandit
अगला लेख