Current Date

National Games: उत्तराखंड में शुरू हुए नेशनल गेम्स, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

Authored by: Hindulive
|
Published on: 29 January 2025, 12:52 am IST
Advertisement
Subscribe
Pm Narendra Modi in National games in uttarakhand photo

देहरादून: प्रदेश के 8 जिलों में आज से नेशनल गेम्स (National games) की शुरुआत हो गई है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सहित कई बड़े नेतागण मौजूद रहे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पीएम मोदी का संबोधन सुर्ख़ियों में है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र करते हुए इसे भी खेलों जैसी ही भावना बताया।

उन्होंने कहा, “इसमें खेलों जैसी ही भावना है, क्योंकि खेल की भावना भेदभाव को रोकती है। जिस तरह हर पदक सामूहिक प्रयास और टीम वर्क से हासिल होता है, उसी तरह समान नागरिक संहिता, धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता भेदभाव नहीं करती। हर नागरिक एक समान है।”

11 शहरों में आयोजित

उत्तराखंड में नेशनल गेम्स 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित होने जा रहा है जिसकी शुरुआत 28 जनवरी, 2025 से हो गई है। यह खेल 16 फरवरी, 2025 तक आयोजित होंगे। इसमें 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमे 35 अलग-अलग खेल शामिल हैं।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख
Amazon Great Indian Fastival sale bnr