---Advertisement---

NEET Admit Card: जल्द ही जारी हो सकता है नीट यूजी का एडमिट कार्ड

By Deepak Panwar

Published on:

Follow Us
Neet ug admit card 2024 नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024
---Advertisement---

NEET UG Admit Card 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जल्द ही मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। गौरतलब है कि परीक्षा की तारीख का ऐलान हो चुका है 5 मई को होने वाली इस परीक्षा में अब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होने का इंतजार है। बताते चलें कि देशभर के सैकड़ों एग्जाम सेंटरों में 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित होगी।

उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर किसी भी समय जारी कर सकता है। यह प्रवेश पत्र परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अहम दस्तावेजों में से एक है। अभ्यार्थी इसे साफ़ सुथरे कागज पर प्रिंट लेकर संभाल लें। अधिक जानकारी के लिए exams.nta.ac.in पर विजिट करें। 

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं नीट यूजी एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले पंजीकृत छात्र अपनी आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ याद कर लें
  • अब exams.nta.ac.in/neet पर लाॅग-इन करें
  • यहां अपना यूजरनेम (पंजीकरण संख्या) और जन्म तिथि डालकर सबमिट करें
  • अब आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का बटन प्रदर्शित होगा
  • बटन पर क्लिक करके इसे डेस्कटॉप या मोबाइल में डाउनलोड कर लें
  • डाउनलोड होने के बाद इस पीडीएफ फाइल को खोलें और प्रिंट लेकर संभाल लें

Deepak Panwar

journalist and the founder of “Hindu Live” With a wealth of experience, his contributions to journalism are marked by a commitment to fair and balanced reporting.

---Advertisement---