OP Sindoor: भारत की एयरस्ट्राइक में 62 लश्कर आतंकी ढेर, मरने वालों में हेंडलर भी शामिल

भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों से पहलगाम में हुए कायराना हमले का बदला लिया है। बुधवार, 7 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान और …

Photo of author

भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों से पहलगाम में हुए कायराना हमले का बदला लिया है। बुधवार, 7 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 जगहों पर हवाई हमले किए। खबर है कि इन हमलों में 62 लश्कर आतंकी और उनके हैंडलर मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

भारतीय नौसेना ने 9 आतंकी ठिकानों जिनमे मरकज़ सुभान अल्लाह, मरकज़ तैयबा, मुरीदके, जेईएम महमूना जोया, एचएममरकज़ अहले हदीस, लश्करमरकज़ अब्बास, जैशमस्कर राहील शाहिद, एचएमशावई नाला कैंप, लश्करसैयदना बिलाल कैंप और जेईएम को ध्वस्त किया।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.