उत्तरकाशी में पुलिस ने ढोंगी बाबाओं व धार्मिक चोला धारण कर बाबा का नकली भेष बनाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर लगाम कसने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाया।
इसके अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर SP उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशन में नकली/ढोंगी बाबाओं की पहचानकर चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम सहित प्रमुख धार्मिक तथा संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा चैकिंग कर श्रद्धा के नाम पर समाज से खिलवाड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कालनेमियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।