Panchayat Session 3 Release Date: प्राइम वीडियो पर इस दिन

Panchayat Session 3. अमेज़न प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत ने खूब सुर्खियां बटोरी है। इससे पहले अखंडानंद त्रिपाठी के कैरेक्टर वाले वेब शो …

Photo of author

Panchayat Session 3. अमेज़न प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत ने खूब सुर्खियां बटोरी है। इससे पहले अखंडानंद त्रिपाठी के कैरेक्टर वाले वेब शो ‘मिर्जापुर’ ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। गूगल पर सर्च की जाने 8वीं सबसे पाॅपुलर वेब सीरीज पंचायत का सीजन 1 और 2 (Session 1-2) रिलीज हो चुकी है। अब फैंस session 3 की रिलीज डेट (Release Date) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date 

इस वेब सीरीज से जुड़े कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिस वजह से शो का आधा से ज्यादा प्रमोशन फ्री में हो गया।‌ ध्यान हो यह शो एक मिडिल क्लास युवक पर आधारित है जो गांव की ग्रामपंचायत फुलेरा में एक नौकरी करता है। फिल्म में गांव की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का जिक्र किया गया है जिससे फैंस का इससे लगाव बढ़ता गया है।

कब रिलीज होगी पंचायत सीज़न 3

Panchayat Session 3 Release Date

प्राइम वीडियो की बहुचर्चित सीरीज पंचायत का सीज़न 3 (panchayat session 3) इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में रिलीज (Release date) होगी। अगर आप पहला और दूसरा पार्ट देख चुके के हैं तो अब तीसरे पार्ट के लिए आपको 2024 के आखिरी महीने का इंतजार करना होगा। लोग इस सीरीज के लिए बेहद उत्साहित है क्योंकि इसमें दिखाए गए सभी पात्र गांव और वहां के लोगों से रिलेक करती है। देहाती इलाकों से जुड़े कई मजेदार किस्से और शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह फिल्म चर्चा में है।

कुछ ऐसे हैं फिल्म के कलाकार

पंचायत की सफलता इसकी अति-प्रतिभाशाली पात्रों द्वारा निभाए गए अद्भुत किरदारों से आती है। मुख्य रोल में अभिनेता जितेंद्र कुमार, जो अभिषेक त्रिपाठी के नाम से उत्तरप्रदेश के एक गांव फुलेरा के पंचायत सचिव होते हैं जो गांव समस्याओं के निपटारे करने के लिए ग्राम प्रधान मंजु देवी के पति की सहायता लेते हैं। पहले सीजन के अंत में प्रधान मंजू देवी की बेटी से सचिव की मुलाकात होती है जिसमें उनकी दोस्ती हो जाती है। यह कहानी सीजन 2 में भी जारी रहती है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.