---Advertisement---

Pm Kisan Samman Nidhi Status Check By Mobile Number

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

PM Kisan Samman Nidhi Status Check By Mobile Number: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में डायरेक्ट पैंसा ट्रांसफर किया जाता है। इसकी स्थिति (Status) जानने के लिए pmkisan.gov.in पर विजिट करें। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के अंतर्गत अब तक 14 किस्तें सफलतापूर्वक किसानों तक पहुंच गई है। वहीं अब इस माह के अंत तक सभी किसानों के बैंक अकाउंट में 15वीं किस्त पहुंचने की संभावना है। PM Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत पंजीकृत किसान अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करवा लें। ताकि स्वत: ही बैंक की तरफ़ से आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पहुंचने पर अवगत कराएगा।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

भारत की केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य भारतीय किसानों की आर्थिक सहायता करना है। इसके तहत 9 करोड़ से अधिक किसान अबतक अपना आनलाईन पंजीकरण करा चुके हैं। किसानों के उत्थान हेतु बनाई गई इस योजना के तहत प्रति 3 माह में 2000/- रुपए की धनराशि पंजीकृत किसान के अकाउंट में भेजी जाती है। पीएम किसान निधि के पैंसा पंजीकृत किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए जमा हो जाता है‌। सम्मान निधि की किस्त आपके खाते में पहुंच गई है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट करें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi 2023) का हालिया स्थिति (Status Check) जानने के अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें सबसे कारगर और सुगम तरीका मोबाइल नम्बर की मदद से पीएम सम्मान निधि की किस्त (Pm Samman Nidhi check) की स्थिति जांची जा सकती है।

ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Check)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं‌ किस्त जल्दी ही सभी किसानों के अकाउंट में भेजी जाएगी। अपनी किस्त की वर्तमान स्थिति जांचने (Status Check) के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।‌‌‌‌‌‌‌‌ अब आपके सामने एक वेबपेज खुलकर आएगा। इसे नीचे स्क्रॉल करें।

  • अब आपके सामने लाभार्थियों की सूची का एक लिंक आएगा, पर क्लिक करें
  • लाभार्थियों की सूची जानने का पेज आपके सामने आ गया है, लेकिन अब इसमें अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर की पुष्टि कर लें और राज्य/जनपद/तहसील/गांव चुनें
  • अब आप अपने पीएम किसान निधि किस्त की स्थिति जान लीजिए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का विवरण

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि
संबंधित मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
उद्देश्यछोटे किसानों की आर्थिक सहायता
लाभ2000 रुपए की तिमाही किस्त
कुल किस्तें14th (July 2023)
आने वाली किस्त15th
कुल पंजीकृत लाभार्थी9 करोड़ (2023)

ध्यान दें आधिकारिक तौर पर सम्मान निधि की आखिरी किस्त जुलाई माह की 27 तारीख को जारी हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक अब 15वीं किस्त का पैसा सभी लाभार्थियों को नवम्बर माह के अंत तक योजना से लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---