---Advertisement---

Realme 12X 5G Price In India, Full Specs and Review

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
Realme 12X 5G Price In India and launch date
---Advertisement---

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने आगामी स्मार्टफोन Realme 12X 5G के भारत (India) में लांच की तारीख का ऐलान कर दिया है। साथ ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत (Price) का भी खुलासा किया है। गौरतलब है कि मार्च में यह मोबाइल चाइना में लांच किया गया था।  Realme 12X एयर जेस्चर, रेनवाटर स्मार्ट टच और 5,000mAh की बड़ी बैटरी समेत कई सुविधाओं से लैस है।

Realme 12X 5G Launch In India

रियलमी अपने बजट फ्रैंडली 5G स्मार्टफोन को बीते माह चीन में लाॅन्च कर चुका है। साथ ही आज यानी 2 अप्रैल, 2024 को भारत में ऑनलाईन स्टोर पर सेल करने जा रहा है। यह फोन फिलहाल दो‌ कलर ऑप्शन ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन के साथ ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने Realme 12X 5G को तीन वेरिएंट के साथ भारत में लाया है जिसमें पहला 4GB रैम तथा 64GB की स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट में 6GB रैम तथा 128GB ka डिस्क स्पेस दिया गया है। कंपनी ने यह फ़ोन 8GB रैम तथा 256GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ भी भारत में लांच किया है।

Realme 12X Price In India

कंपनी ने 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹10,999 रुपए रखी है। वहीं 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत क्रमश ₹11999 तथा ₹13999 में उपलब्ध कराया है।

स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.67-इंच (फुल एचडी प्लस डिस्प्ले)
कैमरा 50 मैगापिक्सल (रियर) | 8 मेगापिक्सल (फ्रंट)
रैम4GB/6GB/8GB
इंटर्नल मेमोरी64GB/128GB/256GB
कनेक्टिविटी5G/4G/3G/2G
बैटरी5000mAh
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100+

Also Read: OnePlus अब ले आया धमाकेदार ऑफर मात्र ₹16499 में मिलेगा ये धांसू फोन

फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---