आख़िर बहुत इंतज़ार के बाद एक बार फिर सैमसंग ने अपना नया फ़ोन samsung galaxy s25 edge को भारत समेत सभी ग्लोबल मार्केटप्लेस में लांच कर दिया है. ये फ़ोन S-सीरीज का ही भाग है. इसमें कई शानदार फीचर्स और इसका स्मूथ डिस्प्ले टेक वर्ल्ड में बज्ज का कारण बना हुआ है। आइए जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक के सभी डिटेल्स…

Samsung Galaxy S25 Edge का डिस्प्ले है बेजोड़
सैमसंग के इस हैंडसेट में 6.7-inch का QHD+Dynamic AMOLED 2X का डिस्प्ले फीचर दिया गया है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Armor 2 दिया गया है है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको 120Hz की स्पीड से स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है जो स्क्रीन को स्मूथली रन करता है। इस फ़ोन की ख़ास बात ये है की ये S-series में 5.8mm ultra thin फीचर के साथ लांच हुआ है। इसकी टाइटेनियम बॉडी लुक को और भी स्टाइलिश और ड्यूरेबल बना रही है.
200MP कैमरा का हाई डिस्प्ले क्वॉलिटी
सैमसंग गैलेक्सी S25 Edge में मिलेगा 200 मेगापिक्सेल का कैमरा। इसकी दमदार पिक्चर क्वालिटी फोटोशूट और वीडियो शूटिंग के लिए जबरदस्त माना जा रहा है. साथ ही इसमें 12MP का ultra wide कैमरा भी है जो wide एंगल्स को शूट कर सकता है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।साथ ही इसमें मिलेगा नाईट फोटोग्राफी और Samsung Log का वीडियो फीचर।
ये भी पढ़ें: Motorola G Stylus 2025: दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत वाला 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
25W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग कैपेसिटी
बात करें चार्जिंग स्पीड की तो सैमसंग S25 Edge 25W की फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। हालाँकि इसकी बैटरी 3900mAh की ही है जो डेली यूज़ के लिए ठीकठाक बैकअप दे सकती है. इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग भी मिली है।
गैलेक्सी AI का स्मार्ट फ़ीचर,
Galaxy S25 Edge में यूज़र्स को मिलता है फोटो और वीडियो दोनों में ही एडिटिंग के स्मार्ट टूल्स जैसे किसी ऑब्जेक्ट को रिमूव करना हो या और वीडियो में कुछ हटाना हो। ये हैंडसेट ईमेल लिखने में भी सपोर्ट करता है. साथ ही सेफ्टी फीचर को और एनहान्स करने के लिए Samsung Knox दिया गया है।
ये भी पढ़ें: तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ लांच हुआ Redmi 13C 5G , 256 जीबी स्टोरेज के साथ तगड़े फीचर्स
कीमत, कलर और वैरिएंट
सैमसंग ने अपने लॉन्च इवेंट में बताया की इस फ़ोन की कीमत 1099 USD है। यानी भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 93,377 रुपये होगी। आपको बता दें इसकी प्रीऑर्डर बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है। बताते चलें की इस फ़ोन में आपको 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज और 12 GB +256 GB स्टोरेज ऑप्शंस के दो वैरिएंट मिलेंगे। आपको बता दें की सैमसंग गैलेक्सी S25 Edge ने इस सेगमेंट के हैंडसेट में तीन कलर- Titanium Silver, Titanium Jetblack और Titanium Icyblue कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है।
अगर आप भी एक बेहतरीन प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में है तो Samsung Galaxy S25 Edge आपकी स्मार्ट चॉइस को पूरी तरह से पूरा करता है। इसकी बेहतरीन फीचर्स आपको भीड़ में भी अलग दिखने में मदद करेंगे!






