अभी कुछ दिनों पहले ही SBI की तरफ़ से एक नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसमें MBA और ग्रेजुएट आवेदक के लिए बंपर 1040 पदों पर भर्ती निकली है। SBI SO Bharti 2024 के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक से आवेदन मांगे जा रहे है। यदि आप भी SBI में SO बनने की ख्वाइश रखते है। तो आप भी इस बढ़िया भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने जानकारी और बाकी ज़रूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में आगे बताई है।
फीस
अगर हम इस भर्ती के आवेदन शुल्क की बात करे तो इसमें आप अगर जनरल या OBC से है, तो आपको ₹750 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Category
Fees
General, EWS, OBC
₹750
SC/ ST/ PWD
0
SBI SO Bharti 2024 के लिए पात्रता
आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक के पास ग्रेजुएट या फिर MBA की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 23 साल से अधिक होनी चाहिए।
भर्ती डीटेल्स
Post Name
Number Of Vacancy
Central Research Team (Product Lead)
5
Central Research Team (Support)
5
Project Development Manager (Technology)
3
Project Development Manager (Business)
4
Relationship Manager
308
VP Wealth
672
Relationship Manager Team Lead
37
Regional Head
8
Investment Specialist
32
Investment Officer
55
Total
1040
ज़रूरी दस्तावेज
आवेदक का शैक्षणिक मार्कशीट
आवेदक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र
आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र
आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
आवेदक का पास साइज फोटो
आवेदक का सिग्नेचर
आवेदक का मोबाइल नंबर
SBI SO Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए आपको Sbi की Website पर जाना होगा।
वहा आपको Click For Registration के बटन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
इसमें मांगी गई जानकारी को अच्छे से भर दीजीए।
उसके बाद ज़रूरी दस्तावेज़ के साथ सबमिट कर दीजीए।
इस तरह से आप SBI SO Bharti 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।