---Advertisement---

SRH vs LSG Pitch Report: कौन हारेगा, कौन जीतेगा? हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज मुकाबला 

By Yash Bhawsar

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

SRH vs LSG Pitch Report | IPL 2024:  आईपीएल 2024 के 57 वें मैच के शुरुआत  आज राजीव गाँधी इंटरनेशनल। स्टेडियम में होगी।

आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपरजायन्ट्स (Lucknow Supergiants) आमने सामने होंगे।आज 8 मई को आईपीएल 2024 के मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी जिसमे आपको हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

आईपीएल मुकाबले दोनों टीमों में सेकौन ले रहा होगा जीत का परचम? यह बताना तो मुश्किल होगा लेकिन राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) पर आज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलने वाली है।  

SRH vs LSG Pitch Report | Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report

हैदराबाद स्थित राजीव गाँधी स्टेडियम, सन राइजर्स हैदराबाद टीम का होम ग्राउंड है। यानी कि यह कहना कही से भी गलत नहीं होगा कि हैदराबाद आज की फैवरेट टीम रहेगी। हालांकि, राजिव गांधी स्टेडियम के आकड़ें काफी चौकाने वाले है।  अगर आप आकड़ों पर नजर डालने तो राजिव गांधी स्टेडियम पर दोनों टीम के बीच केवल एक ही मुकाबला देखा गया और ख़ास बात यह है कि हैदराबाद की टीम को लखनऊ से बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा था। यानी की अपने होम ग्राउंड पर ही हैदराबाद ने बुरी हार देखी।

Also Read: ICC Champions Trophy: क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, आया बीसीसीआई उपाध्यक्ष का रिएक्शन

SRH vs LSG Pitch Report बताती है कि आज स्पिनर्स को मैच के दौरान काफी मदद मिलने वाली है। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की राजीव गांधी स्टेडियम की पीच बल्लबाजों के लिए भी काफी उपयुक्त है। 

SRH vs LSG Pitch Report गेंदबाजों को मिलेगा फायदा 

आकड़ों के अनुसार, पिछले आईपीएल सीजन में हैदराबाद और लखनऊ के बीच इसी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर एक रोमांच मुकाबला देखने को मिला था। हैदराबाद ने इस पिच पर 20 ओवर में 6 विकेट के भारी नुकसान पर 182 रनों का एक शानदार स्कोर खड़ा किया था। 

Also Read: टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी हुए बाहर (hindulive.com)

हालांकि, लखनऊ की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए महज 19.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह पीच आज स्पिनर्स और बल्लबाजों को काफी फायदा पहुंचाने वाली है। 

SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद vs लखनऊ स्क्वाड 

Sunrisers Hyderabad: Jaydev Unadkat, Jhatved Subramanian, T Natarajan, Mayank Markande, Bhuvneshwar Kumar, Fazalhaq Farooqui, Pat Cummins (captain), Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Sanveer Singh, Glenn Phillips, Nitish Reddy, Marco Johnson, Abhishek Sharma, Upendra Yadav. , Rahul Tripathi, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, Travis Head, Anmolpreet Singh, Mayank Agarwal, Abdul Samad, Akash Maharaj Singh, Wanindu Hasaranga, Umran Malik 

Lucknow SuperGiants: Yudhveer Singh Charak, Yash Thakur, Mayank Yadav, Manimaran Siddharth, Shivam Mavi , Ravi Bishnoi, Naveen-ul-Haq, Shamar Joseph, David Willey, Marcus Stoinis, Krunal Pandya, Kyle Mayers, Prerak Mankad, Arshin Kulkarni, Deepak Hooda, Krishnappa Gowtham, Ashton Turner, Nicholas Pooran, Devdutt Padikkal, Quinton de Kock, Ayush Badoni, KL Rahul (captain), Amit Mishra, Arshad Khan, Mohsin Khan

---Advertisement---