Current Date

तारक मेहता शो फेम रोशन सिंह सोढ़ी लापता, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:14 pm IST
Advertisement
Subscribe
रोशन सिंह सोढ़ी लापता

Tarak Mehta ka Ulta Chasmaah: सोशल मीडिया पर इन दिनों तारक मेहता फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह (रोशन सिंह सोढी) के लापता होने की खबरें बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है। बता दे की सीरियल में गुरचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था और खबरों के मुताबिक वे पिछले 5 दिनों से लापता चल रहे हैं‌।

लापता होने की खबर जब उनके मित्र और परिवार वालों को पता लगी तो कुछ लोगों ने मुंबई में और कुछ लोगों ने दिल्ली में शिकायत दर्ज की है। हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने यह कह कर किनारा किया है कि वह मुंबई से गायब न होकर दिल्ली से गायब हुए हैं, इसलिए वहां यह केस दर्ज नहीं किया जाएगा। दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल जोरों से की जा रही है।

पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज

मामले को संज्ञान में लेते ही दिल्ली पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमें गुरचरण सिंह रात को 9:14 पर दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर पैदल कहीं जाते हुए नजर आ रहे थे। सीसीटीवी की तस्वीरों में गुरुचरण को साफ तौर पर एक बड़े बैग के साथ देखा जा रहा है।

बता दें दे कि एक्टर के लापता होने की खबर भले ही 26 अप्रैल को सामने आई हो मगर उनके पिता हरगीत सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे गुरु चरण सिंह 22 अप्रैल से लापता है। जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है और पुलिस को सारे डॉक्यूमेंट उन्होंने दे दिया है जिससे गुरुचरण को ढूंढने में कामयाबी मिल सकती है वहीं पुलिस ने एक्टर के परिवार को यह आश्वासन दिया है कि वह जल्दी गुरु चरण को ढूंढ लेंगे।

किडनैपिंग का मामला दर्ज

पुलिस द्वारा इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आगे यह भी बताया की गुरु चरण सिंह 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे जहां 8:30 बजे उनकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी। उन्होंने फ्लाइट बोर्ड ही नहीं की और ना ही वे मुंबई पहुंचे इसके बाद 25 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे उनके पिता ने दिल्ली के पालम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस के मुताबिक एक्टर का मोबाइल फोन 24 अप्रैल तक काम कर रहा था लेकिन उसके बाद अब वह स्विच ऑफ बताया जा रहा है। खबरों की मां ने जब पुलिस ने फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें कुछ अटपटी चीज़ें भी नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: अनुपमा शो में आज क्या हुआ? 

सोशल मीडिया पर तो यह भी खबरें आ रही है कि गुरचरण सिंह कीमा (रोशन सिंह सोढ़ी लापता) पिछली काफी समय से बीमार चल रही है, वह अस्पताल में थी हाल ही में घर पर उन्हें शिफ्ट किया गया है। इस समय परिवार बिल्कुल पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ चल रहा है वे भले ही गुरुचरण को लेकर चिंता में है, लेकिन उन्हें कानून और भगवान पर पूरा भरोसा है। उनके पिता ने यह भी बताया कि “उन्हें शो ने कॉल भी किया था और आश्वासन भी दिया है कि वह गुरुचरण को जल्द ही ढूंढ लेंगे और उम्मीद करता हूं कि गुरुचरण ठीक हो और खुश हो जहां भी वह इस समय है बस रब उसकी खैर करे।”

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख