Tecno के इस 5G स्मार्टफोन के साथ मिलेगा ₹5000 कीमत का स्पीकर मुफ्त

Techno मोबाइल कंपनी ने हाल ही में अपनी जबरदस्त मॉडल लॉन्च की है जिसमें ऑफर्स के तौर पर बड़ा स्पीकर भी फ़्री में दिया जा …

Photo of author

Techno मोबाइल कंपनी ने हाल ही में अपनी जबरदस्त मॉडल लॉन्च की है जिसमें ऑफर्स के तौर पर बड़ा स्पीकर भी फ़्री में दिया जा रहा है। Techno मोबाईल मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने इस मॉडल का नाम Techno Pova 6 Pro 5G रखा गया है।

जिसे मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसका पहला वेरिएंट में 16 GB RAM व 256 GB ROM दिया गया है। जिसकी सेल कीमत 21,999 रूपये है इतना ही नहीं इसके साथ एक स्पीकर भी फ़्री दिया जाएगा।वहीं दूसरे वेरिएंट को 8GB RAM और 256 GB ROM के कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी सेल कीमत 19,999 रखा गया है।

स्मार्टफोन के खास फीचर्स

Tecno Pro 5G की खरीद पर मिल रहा मुफ्त ब्लूटूथ स्पीकर

Techno Pova 6Pro के फीचर्स की बात करें तो HD डिस्प्ले के साथ आने वाली इस स्मार्ट फोन की साइज़ 6.78 इंच है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz जो फ़ोन को स्मूथ रनिंग दी गई है। कैमरा फीचर्स भी जबरदस्त दी गई हैं जिसमें बैक कैमरा 108 मेगापिक्सल दी गई है तो फ्रंट ब्यूटी कैमरा 32 एमपी दिया गया हैं जो वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को अच्छा करने में मदद करता है। फ़ोन के पावर बैकअप की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग के 70W का पावरफुल चार्जर दिया गया है जो 6000mAh की बैटरी को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है।

इसके दो कलर वैरिएंट भी है जिसमें एक Comet Green तथा दूसरा ग्रे शेड है। ओवरऑल बात करें तो फिल्हाल मार्केट में यह टेक्नो को सबसे जबरदस्त फ़ोन है जो अपने धांसू फीचर्स से सबका दिल जीत सकती हैं और सेल प्राइस में यह सस्ती भी मिलेगी।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.