Current Date

Teri Meri Doriyaan 17 April 2024 Written Update

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:16 pm IST
Advertisement
Subscribe
Kundali bhagya today episode written update and twist

Teri Meri Doriyaan, 17 April 2024. स्टार प्लस के मशहूर शो तेरी मेरी डोरियां में आज अंगद का पूरा परिवार पनेशर पहुंच जाता है। दरअसल शो के शुरुआत में जहां गैरी साहिबा के घर जाकर उसे अपने साथ वापस लुधियाना लौटने को कहता है जिसपर साहिबा उससे सीधा मना करती है और वहां से चले जाने को कहती है तभी पीछे से अकीर आ जाता है और गैरी के बारे में पूछने पर साहिबा उसे बताती है की वो गलत जगह पर आ गए है, अकीर को देखकर गैरी शॉक हो जाता है।

वहीं अंगद का पूरा परिवार परेशान नज़र आता है जिसके बाद वो पाणेशर जाने की तैयारी करते वो खुद के साथ अमु जो थोड़े समय पहले ही टोरंटो से शिफ्ट हुई है उसे भी ले जाते है क्योंकि अमु और अंगद बहुत अच्छे दोस्त है। अंगद का परिवार पाणेशर पहुंचता है जहां अंगद से मिलने के बाद हरलीन और मनवीर खुश हो जाते है और अंगद को किसी स्पेशल इंसान से मिलवाने की बात करते है की तभी पीछे से अमु आती है और अंगद उसे देखकर खुश हो जाता है और दोनों 14सालों बाद मिलने की खुशी जाहिर करते है।

सब वैशाखी का लंच करते है और अंगद और अमु के बचपन की बातों को भी याद करते है तभी गैरी आता है और अंगद को गुरुद्वारे से भी फ़ोन आता है की सारे काम हो गए है उन्हें एक बार बस देखकर जाना अंगद गुरुद्वारे के लिए निकल जाता है।

रास्ते में दलजीत अकीर और साहिबा स्टॉल पर रहते है और लोग खाने की भी ख़ूब तारीफ़ करते है लस्सी खत्म होने पर साहिबा वहां से चली जाती है और अंगद अपनी कार से पहुंचता है जिसपर अकीर उसे देखकर खुश होता है और पूछता है कि उन्होंने नई गाड़ी कब ली। जिसपर अंगद उसे एक गेड़ी लगाने को कहता है साथ ही दलजीत को जाने भी कहता है ये, सब देखकर साहिबा गुस्सा हो जाती है

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.