Teri Meri Doriyaan 29 April 2024: दिलजीत अकीर और साहिबा की जिंदगी लेगी एक नया मोड़

तेरी मेरी डोरियां सीरियल (Teri Meri Doriyaan 29 April 2024) के आज़ के एपिसोड में दिलजीत अकीर और साहिबा की जिंदगी एक नया मोड़ लेने वाली है। शो की शुरुआत में दिलजीत अखिल को ढूंढता हुआ जंगल के पास बने उसे कॉटेज में पहुंचता है जहां किडनैपर ने अकीर को रखा होता है ढूंढते-ढूंढते दिलजीत कॉटेज के अंदर चला जाता है जहां उसकी नजर अकीर पर पड़ती है। पीछे से आकर वह किडनैपर को पकड़ लेता है और उसके चेहरे से मास्क हटा देता है। मास्क हटाते ही वो शॉक हो जाता है क्योंकि किडनैपर कोई और नहीं बल्कि गैरी खुद होता है।

क्या अकीर के सीक्रेट दोस्त के पास पहुंचेंगे अंगद और साहिबा?

गैरी ने अंगद और साहिबा को इस कॉटेज में आने को कहता है और इधर दिलजीत से मारपीट होने के बाद वह बुरी तरह जख्मी होता है और जमीन पर गिरा होता है इतने में साहिबा और अंगद वहां पहुंचते हैं गैरी को जमीन पर गिरा देख और दिलजीत के शरीर पर अकीर को बांधा देख साहिबा और अंगद चौंक जाते हैं साहिबा दिलजीत से वहां होने की वज़ह पूछती है मगर वो अकीर को लेकर वहां से भाग जाता है।

अंगद और साहिबा जान पाएंगे गैरी का सच

अंगद को ऐसा लगता है कि दिलजीत ही अकीर का सीक्रेट दोस्त है ,वह साहिब से कहता तो है मगर साहिबा इस बात को नहीं मानती है। अंगद यह सारी बातें फोन कर अपने घर पर बताता है और दोनों दिलजीत के पीछे भागते हैं दिलजीत अकीर को लौटाने से मना करता है और कहता है कि केवल वही उसका पापा है।

हरनीत पता करेगी अपने अतीत का सच

हरनीत गुरुद्वारा पहुंचती है और वहां के मुख्य सचिव से 30 साल पहले के अतीत के बारे में और उस बच्चे के बारे में पूछती है जिस पर मुख्य सचिव उससे तारीख के बारे में पूछते हैं। और कहते हैं कि वह उन्हें तारीख के मुताबिक ही फाइल में देखकर बता सकेंगे जिस पर हरनीत रहती है कि उसे तारीख याद है।

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button