Current Date

The Legend of Hanuman Season 3 All Episodes Out On Hotstar

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 8:57 PM
Advertisement
Subscribe

पौराणिक हिन्दू देवी देवताओं और रामायण पर‌ आधारित द लीजेंड ऑफ हनुमान (The Legend of Hanuman Season ) का सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म Hotstar पर रिलीज़ हो गया है। इस सीजन का पहला और दूसरा सीजन देख चुके दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Disney Plus Hotstar की भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण और अन्य हिन्दू पुराणों की कहानियों पर आधारित है। इस सीरीज में बजरंग बली हनुमान भगवान राम, व रामायण से संबंधित सभी पात्रों की प्रतिष्ठित यात्रा और चरित्र को दर्शाया गया है।

द लीजेंड ऑफ हनुमान के सीजन 3 में कितने एपिसोड हैं?

तीसरे सीजन में द लीजेंड ऑफ हनुमान (The Legend of Hanuman Season के कुल 6 एपिसोड हैं।

  • लंका
  • सर्प का चुंबन
  • रावण का पर्दाफाश
  • भूला हुआ बेटा
  • आसमान से आतंक
  • द माउंटेन अवेकेंस

द लीजेंड ऑफ हनुमान के तीसरे सीजन में राम और रावण के बीच हुए युद्ध की कहानी है। तीसरे एपिसोड में रावण का मुकाबला हनुमान से होता है।

पौराणिक हिन्दू देवी देवताओं और रामायण पर‌ आधारित द लीजेंड ऑफ हनुमान (The Legend of Hanuman) का सीजन 3 (Session 3) ओटीटी प्लेटफॉर्म Hotstar पर रिलीज़ हो गया है।

तीसरे सीजन का आधिकारिक सारांश ‘जब सत्ता का भूखा रावण दुनिया में बुराई फैला रहा था, तो उसके रास्ते में एक विनम्र वानर खड़ा था, जिसने अपनी दिव्यता को जागृत कर एक अमर किंवदंती बन गया। यह सीरीज हनुमान और उनके एक शक्तिशाली योद्धा से भगवान बनने के बारे में बताती है और कैसे हनुमान भीषण अंधेरे के बीच आशा की किरण बन गए।’

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.