खुशखबरी: उत्तराखंड में इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Jobs In Uttarakhand. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह- ग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। यह 370 रिक्त पदों के लिए …

Photo of author

Jobs In Uttarakhand. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह- ग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। यह 370 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी से आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं। ध्यान दें अभियार्थी आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च है। सभी पदों के लिए आयुसीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है।

  • अनुदेशक विद्युतकार – 75
  • अनुदेशक फिटर – 70
  • अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स – 40
  • वेल्डर -28
  • इंप्लाइबिलिटी स्किल – 24
  • कला-गणित – 18
  • ड्राफ्टमैन सिविल – 13
  • फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी – 13
  • मशीनिस्ट – 13
  • स्वीइंग टेक्नोलॉजी -13
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल -10
  • इन्फोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेंस – 8
  • कॉस्मेटोलॉजी-8
  • स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 6
  • टर्नर -8
  • रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन टेक्नोलॉजी-5
  • ड्राफ्टमैन मैकेनिक -4
  • प्लंबर -3
  • कंप्यूटर ऑपरेशन -3
  • मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग -2
  • मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर -2
  • मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाएंसेज -2
  • पेंटर जनरल-2
  • कारपेंटर -1

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां लग रहा है रोजगार मेला

ड्रेस मेकिंग व सर्वेयर के 1-1 पद पर भर्ती होगी।

आवेदन शुल्क

उत्तराखंड नौकरियां
  • जनरल, ओबीसी – 300 रुपये
  • एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों – 150 रुपये

अधिक जानकारी के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर 9520991172, वॉट्सएप नंबर 9520991174 और ई-मेल आईडी chayanayog@gmail.com जारी किया है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.