उत्तराखंड उपचुनाव रिजल्ट: मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर चुनाव हारी भाजपा

देहरादून. उत्तराखंड में उपचुनाव की मतगणना के बाद फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं। सत्ताधारी पार्टी भाजपा दोनों ही सीटों पर चुनाव हार गई है। कांग्रेस …

Photo of author

देहरादून. उत्तराखंड में उपचुनाव की मतगणना के बाद फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं। सत्ताधारी पार्टी भाजपा दोनों ही सीटों पर चुनाव हार गई है। कांग्रेस शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुई थी, जबकि भाजपा को बीएसपी भी टक्कर देती नजर आ रही थी। बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को कुल 27696 वोट मिले। वहीं भाजपा केंडिडेट राजेंद्र भंडारी को 22601 मत प्राप्त हुए।

चर्चित सीट मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को शिकस्त दी है। चमोली की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी को 5224 वोटो से हराया है, जबकि मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत का अन्तर 449 रहा। बता दें इस पर तीनों राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर रही है। 

 

मोहम्मद निजामुद्दीन (कांग्रेस) को 32710 वोट, करतार सिंह भड़ाना (बीजेपी) को 31261 वोट व उबैदुर रहमान को 19552 वोट मिले। बता दें निजामुद्दीन बसपा के टिकट पर इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। उत्तराखंड में तीनों लोकसभा सीटें जीत चुकी भारतीय जनता पार्टी के लिए यह नतीजे बिल्कुल उल्टे हैं। हालांकि बीजेपी ने जिन दो चेहरों पर दांव खेला था वह हाल ही में पार्टी से जुड़े थे।

कौन हैं लखपत बुटोला

Uttarakhand By-election result | BJP Congress Image

बद्रीनाथ सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला दो दशकों से पार्टी से जुड़े हैं। बुटोला को पूर्व में कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्ष 2011 में थाला, पोखरी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.