IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

उत्तराखंड में इस माह ज्यादा ढीली होगी बिजली उपभोक्ताओं की जेब

By Hindulive.Com

Published on:

उत्तराखंड में इस माह ज्यादा ढीली होगी बिजली उपभोक्ताओं की जेब
---Advertisement---

उत्तराखंड में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फरवरी माह में विद्युत बिल के रूप में जोर का झटका लगने वाला है। ऊर्जा निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

       

 

राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फरवरी माह में अधिक बिल चुकाना पड़ेगा। ऊर्जा निगम ने बिजली दरों में प्रति यूनिट 15 पैसे से लेकर 58 पैसे तक बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। इसमें बीपीएल, कॉमर्शियल से लेकर औद्योगिक उपभोक्ता तक शामिल होंगे। सभी वर्गों के लोगों पर ये अतिरिक्त मार पड़ने जा रही है। एक जुलाई से उत्तराखंड में हर महीने उपभोक्ताओं पर फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट सरचार्ज वसूलने की व्यवस्था शुरू की गई थी। इस मर्तबा फरवरी माह में ये चार्ज लिया जा रहा है।

80 रुपये अधिक बिल चुकाना पड़ेगा बिल

इससे खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को बिल चुकाने में काफी पसीना बहाना होगा। यदि कोई उपभोक्ता महीने में दो सौ यूनिट बिजली खर्च करता है तो उसे फरवरी महीने में जनवरी की अपेक्षा करीब 80 रुपये अधिक बिल चुकाना पड़ेगा। वहीं 300 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को इस माह करीब सौ से अधिक रुपये अतिरिक्त बिल चुकाना पड़ेगा।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---