Uttarakhand News: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बनेगी पार्किंग टनल, प्रस्ताव पारित

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए देश की पहली पार्किंग टनल का प्रस्ताव …

Photo of author

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए देश की पहली पार्किंग टनल का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) को जल्द भूमि का चयन और डीपीआर तैयार करने निर्देश दिए गए हैं।

उत्तरकाशी जनपद में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में इसके एनएचआईडीसीएल ने टनल निर्माण हेतु भूमि का चयन कर जल्द ही काम शुरू कर देगी। दोनों धामों में टनल निर्माण के सर्वे शुरू हो इसके लिए प्रस्ताव पर मुहर लगते ही शासन ने डीपीआर बनाने के लिए 77 लाख रुपए आवंटित कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड घूमने आ रहे हो? तो ध्यान दें गाड़ी में रख लें कूडादान; नहीं तो होगा चालान

4 किलोमीटर भूमि का चयन

गंगोत्री यमुनोत्री में पार्किंग टनल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टनल निर्माण के लिए गंगोत्री में 4 किलोमीटर भूमि का चयन कर लिया गया है, जबकि यमुनोत्री में सर्व चल रहा है। चारधाम यात्रा को सुगम और ट्राफिक की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार का फैसला महत्वाकांक्षी साबित हो सकती है।

गंगोत्री यमुनोत्री में पार्किंग टनल
प्रतीकात्मक छवि

इन पार्किंग टनलों की पार्किंग क्षमता 400 वाहनों की होगी, जहां एक तरफ़ एंट्री तथा दूसरे छोर पर एग्जिट गेट बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार का सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दे रही है ‌।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.