उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फैल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित किए जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मतदान दो चरणों में, 24 और 28 जुलाई 2025 को ही होंगे, और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पिछले कुछ दिनों से पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। इसी पर स्पष्टीकरण देते हुए आयोग ने जानकारी दी है कि 20 जुलाई 2025 को जारी किया गया पत्र केवल पुनर्मतदान के लिए संभावित तारीखों के संबंध में है। इसका किसी भी रूप में मूल मतदान तिथियों में बदलाव से कोई संबंध नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Panchayat Chunav 2025: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम वालों को मिली राहत
आयोग के सचिव, राहुल कुमार गोयल ने बताया कि यदि प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य आपातस्थिति के चलते किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसी तरह, किसी अन्य असाधारण परिस्थिति के लिए ही पुनर्मतदान की तिथियां घोषित की गई हैं, ताकि हर मतदाता का अधिकार सुरक्षित रहे।
आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और निश्चित तौर पर 24 व 28 जुलाई 2025 को होने वाले पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।