Uttarakhand: पहाड़ी बच्चों को मिलेगा प्रतिदिन 22 रुपए का भत्ता

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के दूर-दराज से क्लस्टर स्कूलों में आने वाले छात्रों के लिए धामी सरकार ने अच्छी पहल शुरू की है। जिसके अनुसार …

Photo of author

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के दूर-दराज से क्लस्टर स्कूलों में आने वाले छात्रों के लिए धामी सरकार ने अच्छी पहल शुरू की है। जिसके अनुसार दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर अधिकतम 22 रुपए का भत्ता, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 18 से 20 रुपए का भुगतान करेगी।

यह भी पढ़ें- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार चला रही हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण 

उत्तराखंड में पहले चरण में 1238 क्लस्टर स्कूल बनने है जिनमें से माध्यमिक स्तर पर 559, प्राथमिक स्तर पर 603 और पूर्व माध्यमिक स्तर पर 76 क्लस्टर स्कूल बनने है। इन स्कूलों में दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूल तक आने के लिए किराया भत्ता देगी। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के अनुसार  बस टैक्सी या अन्य व्यवस्था कर विभाग प्रति छात्र के हिसाब से छात्रों पर आने वाले खर्च का भुगतान करेगी। जिसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी।

 

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Leave a Comment