Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी स्थित गंगनानी में एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे उत्तराखंड को सदमे में डाल दिया। यह हेलीकॉप्टर चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ा था। इस भयानक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारणों की जांच चल रही है, और प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के सुरक्षा नियमों की जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तरकाशी: गंगनानी हेलीकॉप्टर क्रैश: 5 की मौत, 2 घायल
Advertisement

अगला लेख