Uttrakhand news : उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनडे क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए श्री बालकृष्ण देवकी जोशी मेमोरियल अंदर 13 टूर्नामेंट के 9th लीग मुकाबले में श्रीपुरम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वनाथ अकैडमी को 132 रनों से हराया। या मुकाबला पूरी तरह से एक तरफा था जिसमें श्रीपुरम ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना दबदबा बनाए रखा।
मैच का हाल
इसमें टॉस जीतकर HCA त्रिपुरम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित ओवरों में 178 रन बनाएं। टीम के बल्लेबाजों ने संयम और अकरम मेहता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए विश्वनाथ अकैडमी की पूरी टीम को केवल 46 रन बनाने का मौका दिया श्रीपुरम के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाएं और लगातार विकेट हासिल किया।
पुरस्कार और सम्मान
इस मैच के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें मैन ऑफ द मैच कायन बिस्ट, फाइटर ऑफ द मैच धीरू धामी, बेस्ट बैटल ईशान जोशी को मिला।
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहले ग्राम प्रधान बंसी बिष्ट मौजूद थे और खिलाड़ियों को अवार्ड भी दिया।
महत्व और भविष्य
HCA श्रीपुरम कि आत्मविश्वास को नई उड़ान इस जीत से मिली है इस प्रदर्शन से टीम ने टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदारी पेश किया वहीं विश्वनाथ अकैडमी के लिए ये मैच एक सीखने का अवसर था कि बेहतर तकनीक से किस प्रकार लक्ष्य पा सकते हैं।






