उत्तराखंड: (बड़ी खबर) हल्द्वानी जेल में महिला सहित 44 कैदी HIV संक्रमित, मचा हड़कंप

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी जेल में एक महिला समेत 44 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी कैदियों का इलाज चल रहा है है।

       

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में मंत्री धन सिंह रावत ने किया कार्डियो यूनिट का उद्घाटन 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हल्द्वानी जेल में 1629 पुरुष तथा 70 महिला कैदी हैं। ऐसे में जेल में 44 कैदी HIV संक्रमित पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच करा रहा है जिससे एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके।

44 कैदी HIV संक्रमित

डॉक्टर सिंह के अनुसार जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी केंद्र स्थापित किया जा रहा है जहां संक्रमित रोगों का इलाज किया जाता है और मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है।