---Advertisement---

Bank Holiday In May: 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें काम

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
Bank Holiday In May
---Advertisement---

Bank Holiday In May 2024: ऑनलाइन पेमेंट के इस दौर में आजकल ज्यादातर लोगों को महीने में कई बार बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में कई बार बैंक की छुट्टी होने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि अगर आपका भी बैंक का कोई काम अधूरा है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। क्योंकि आने वाले मई माह में करीब आधा महीना बैंक बंद रहने वाले हैं।

आधा महीना बंद रहेंगे बैंक

दरअसल, अगले महीने यानी मई में बैंकों में छुट्टियों के कारण आधा महीने बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा। हालांकि बैंकों में यह छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती हैं।

बैंक कर्मचारियों की मौज

वहीं अगर बैंक कर्मचारियों की बात करें तो उनके लिए यह खबर राहत भरी मानी जा सकती है। क्योंकि मई माह में वह सिर्फ 17 दिन ही बैंक में जाएंगे, लेकिन उन्हें वेतन पूरे महीने का मिलेगा। यानी अगले महीने बैंक कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: तारक मेहता शो फेम रोशन सिंह सोढ़ी लापता, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

छुट्टियों की लिस्ट हुई जारी

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई महीने में करीब 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

देखें किस दिन और क्यों बद रहेंगे बैंक

1 मई: महाराष्ट्र दिवस/ मई दिवस
5 मई: रविवार
7 मई: लोकसभा चुनाव (अहमदाबाद, भोपाल, रायपुर और पणजी)
8 मई: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती
10 मई: अक्षय तृतीय/ बसव जयंती
11 मई: दूसरा शनिवार
12 मई: रविवार
13मई: लोकसभा चुनाव (श्रीनगर)
16 मई: राज्य दिवस (गंगटोक)
19 मई: रविवार
20 मई: लोकसभा चुनाव (मुंबई और बेलापुर)
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा
25 मई: चौथा शनिवार
26 मई: रविवार

कैसे मिलेगा कैश?

बैंक बंद होने के बावजूद भी लोग एटीएम (ATM) कार्ड के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा कहीं पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि आज के दौर में हर व्यक्ति बैंक से जुड़े कार्य ऑनलाइन ही करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ बैंक में ही जाकर होते हैं, या फिर बुजुर्ग लोग जो ऑनलाइन बैंकिंग नहीं कर सकते उन्हें बैंक में जाकर ही पै करना होगा।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---