Business Ideas: 1 लाख लगाकर शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगा तगड़ा मुनाफा

Business Ideas In India: आज के दौर में हर तरफ़ अपना स्टार्टअप शुरू करने की होड़ मची है। लोग किसी न किसी तरह अपना बिज़नेस …

Photo of author

Business Ideas In India: आज के दौर में हर तरफ़ अपना स्टार्टअप शुरू करने की होड़ मची है। लोग किसी न किसी तरह अपना बिज़नेस करने की चाह रखते हैं, मगर प्रयाप्त पैसा नहीं होने की वज़ह से अपने इस सपने को पूरा करना बेहद मुश्किल है।

यूं तो कई लोग एक दूसरे से पैसे लेकर बिज़नेस शुरू करते है और वही लोग अचानक जरूरत पड़ने पर पैसे की मांग कर बैठते है जिससे मेंटल हेल्थ पर भी बहुत असर पड़ता है। मगर सरकार द्वारा इन सारी परेशानियों पर विराम लगाते हुए एक नई मुहिम चलाई गई है, जिसके अंतर्गत सरकार लोगों को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए एक बड़ा अमाउंट निवेश के तौर पर दे रही है।

बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से मदद

Business Ideas in India

बता दें की सरकार द्वारा मुद्रा स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत आपको 5 लाख़ रुपए तक का लोन मिल सकता है साथ ही बैंक से लोन डाटा के अंतर्गत 7.48 लाख रुपए तक मिल सकता है जिसकी अचल पूंजी 3.65 लाख रुपए तक होगी और 5.70 लाख़ रुपए की तीन महीने की कार्यशील पूंजी की जरूरत होती है। इस तरीके से 70 से 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है। आज़ के आर्टिकल में उन पांच बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे जो एक सक्सेस फुल बिज़नेस के रूप में टर्न होगा।

1. डेयरी प्रोडक्ट्स

सबसे पहले बात करते है डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस की जो एक जबरदस्त फील्ड है अच्छा बिज़नेस करने के लिए। दूध दही, घी या पनीर जैसी चीजें हमेशा बिकने वाली चीजें हैं। इसमें 5 लाख रुपए तक निवेश करके 70,000 रुपए तक कमाया जा सकता है जो एक स्टार्टअप के लिए बेहद अच्छा है।

2. पापड़ का बिज़नेस

पापड़ का बिज़नेस एक अनटच्ड जोन से आता है। इसे बड़े पैमाने पर करने से बेहद जबरदस्त सक्सेस मिलने के चांसेज है। पापड़ के बिज़नेस के लिए सरकार उद्यमी योजना के तहत 1.91 लाख़ रुपए तक की सब्सिडी दे रही है।

3. कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस

कॉर्न फ्लेक्स देश विदेश हर जगह फेमस है और भारतीय मार्केट में इसके उत्पादक बेहद कम है इस बिज़नेस के लिए आपको 5 से 8 लाख़ रुपए तक का निवेश करना होगा।

4. राइस पाउडर

एक और बूमिंग बिज़नेस की बात करें तो वो है राइस पाउडर और कडी पत्ता का जिसकी मांग भारत में बढ़ती जा रही है इसके लिए 3.32 लाख़ रुपए का टर्म लोन मिलेगा जो बिज़नेस की शुरुआत करने में सही साबित होगा।

5. परचून दुकान का बिजनेस

पांचवां और सबसे आसान बिजनेस आइडिया की बात करें तो परचून दुकान है। इसमें कम लागत में अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण अच्छी लोकेशन है। अपने शहर में अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक दुकान खोजें और अपना उद्योग शुरू करें।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.