DAV PG College Dehradun में शुरू हुए 8 एड-ऑन कोर्स, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड की राजधानी Dehradun के DAV PG College में 8 एड-ऑन कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। जिन की अधिकतम अवधि 3 महीने की होगी और इसके लिए सिर्फ ₹500 का शुल्क लिया जाएगा।

       

Dehradun के DAV PG College छात्र-छात्राओं के स्किन को निखारने के लिए 8 एड-ऑन कोर्स शुरू किए हैं। जिनमें वैदिक गणित, वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी, जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स तथा ऑनलाइन सेलिंग जैसे आठ कोर्स शामिल है। जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। 1 अप्रैल से महाविद्यालय में आठ अलग-अलग विभाग में ऐड ऑन कोर्स शुरू किए गए हैं।

इन कोर्स के लिए छात्र-छात्राओं को महीने में 30 से 40 घंटे देने होंगे और छात्रों से ₹500 का शुल्क लिया जाएगा। इन कोर्स के लिए सीमित मात्रा में सीटें सुनिश्चित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या फिर ऑफलाइन विद्यालय आकर अप्लाई किया जा सकता है।

एड-ऑन कोर्स और सीटें

कोर्ससीटें
वर्मी कंपोस्ट25
वैदिक गणित30
डेवलपमेंट ऑफ वर्क रेडीनेस एंड कैपेसिटोज30
GST सर्टिफिकेशन कोर्स25
क्रिएटिव लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट36
एथिक्स, एट्टीट्यूड एंड इमोशनल इंटेलिजेंस30
इंट्रोडक्शन ऑफ वेस्टर्न म्यूजिक40