Current Date

इस प्लेयर के नाम है Godfather Of Cricket का खिताब

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:11 pm IST
Advertisement
Subscribe
Godfather of cricket image (ms dhoni, Kerry packer, Sunil gavaskar)

क्रिकेट का क्रेज सदियों से रहा है। इस खेल ने कई दिग्गजों को जन्म दिया है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्रिकेट के गाॅडफादर (Godfather of cricket) का टाइटल किसे दिया गया है? ध्यान हो एक सदी थी जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम क्रिकेट जगत में छाया था, उन्हें क्रिकेट का भगवान (The god of cricket) टाइटल दिया गया था। सचिन एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्हें इस खेल का भगवान कहा जाता है।

जबकि Godfather of cricket का टाइटल अनेकों खिलाड़ियों के नाम है। जिनमें मुख्यतः चार खिलाड़ी हैं शामिल हैं। इस सूची में कैरी पैकर, भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, विलियम गिल्बर्ट ग्रेस और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है।

Godfather क्या होता है?

वे दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान दिया हो अर्थात मैच जिताए हो। अक्सर हर मैच या टूर्नामेंट के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना जाता है। यह वो खिलाड़ी होता है जिसने टीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया हो। लेकिन Godfather of cricket का खिताब उसे दिया जाता है जिसने अपने पूरे क्रिकेट करियर में भरपूर योगदान दिया हो।

कौन थे पहले ‘Godfather Of Cricket’ कैरी पैकर

आज हम में से कई ऐसे लोग हैं जो इस नाम को पहली बार सुन रहे हैं। कैरी पैकर एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो 1970 के दशक में जाना पहचाना नाम था। क्रिकेट जगत में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। इनका पूरा नाम केरी फ्रांसिस बुलमोर पैकर है इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ना सिर्फ खेलकर बल्कि वर्ल्ड सीरीज़ क्रिकेट की स्थापना करके इतिहास रचा था। माना जाता है कि इन्होंने ही खिलाड़ियों के वेतन, डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट और पहली बार रंगीन जर्सी में क्रिकेट की शुरुआत की। यह एक कैरी पैकर एक बहुचर्चित आस्ट्रेलियाई मीडिया टाइकून भी हैं। इन्हीं कारणों से उन्हें क्रिकेट जगत का गाॅडफादर (Godfather of cricket) कहा गया है।

भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम भी खिताब

सुनील गावस्कर एक जाना माना नाम है। वह आज भी क्रिकेट से जुड़े हैं। अक्सर उन्हें कामेंटरी करते हुए सुना जाता है। उनके क्रिकेट में योगदान को कम ही लोग जानते हैं। वह 10 हजार से ज्यादा रन‌ बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे बेहतरीन बल्लेबाज उस दशक में कोई नहीं था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले हैं।

महेंद्र सिंह धोनी पर भी कर सकते विचार

एम एस धोनी के नाम क्रिकेट में कई उपाधियां हासिल हैं। उन्हें एक सफ़ल कप्तान भी माना जाता है क्योंकि 2011 में उनकी कप्तानी से भारत वर्ल्ड कप विश्व चैंपियन बिजेता बना था, इसके साथ ही दो साल बाद टी-20 में भी विश्व कप भारत के नाम करवाया था। उन्हें उनके फैंस कैप्टन कूल, द मैन, द मिथ, द माही और थाला के नाम से संबोधित करते हैं। हालांकि वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फैंस को उनकी झलक देखने के लिए बैताब रहते हैं।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख