8th Pay Commission Update: केन्द्रीय सरकार जल्द ही आठवां वेतन आयोग लागू करने जा रही है। हालांकि सरकारी कर्मचारियों केंद्रीय बजट और लोकसभा चुनाव के दौरान 8th Pay Commission (वेतन आयोग) की कयास लगाए बैठे थे। हालांकि नौकरी पेशे वाले लोगों का यह इंतजार अब जल्दी ही खत्म हो जाएगा।
देशभर के कर्मचारी वर्तमान में 7वें वेतन आयोग के तहत तनख्वाह पा रहे हैं। गौरतलब है कि यह 2016 में लागू किया गया था। लगातार बढ़ती मंहगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों की ओर से सरकार जल्द राहत की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्तीय विभाग और प्रधानमंत्री मोदी के सिफारिश के बाद आठवां वेतन आयोग का प्रस्ताव पारित हो चुका है।
कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग
वेतन आयोग लागू करने को लेकर अभी कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है। साल 2016 के बाद आज 8 साल हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इसपर जल्द फैसला ले सकती है।
Hello, I'm Ravish Kumar. I obtained a degree in Mass Communication and Journalism from Zee University in Dehradun in 2021. With a strong background in finance and the stock market, I currently work as a financial journalist at Hindu Live.