हाल ही में MG Hector ने E20 कम्प्लाएन्ट इंजन के साथ अपडेटेड मॉडल लांच किया है। वैसे तो MG कारों का इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी बज रहता है। लेकिन इस अपडेटेड मॉडल लांच से लोगों में इस कार को लेने की होड़ लग गयी है। बात करें कीमत की तो ये 13.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस SUV में पैनारोमिक सनरूफ आता है ,साथ ही 360 डिग्री कैमरा इसके साथ ही और भी एक्ससिटिंग फीचर्स के आते हैं।

तो अगर आप भी MG Hector के लेटेस्ट SUV मॉडल को घर ले जाना चाहते हैं तो इसके इजी EMI प्लान्स के बारे में पूरी जानकारी अवश्य ले लें। अगर आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते तो फाइनेंस की सुविधा भी उचित मूल्य पर मिल जाएगी।
MG Hector की नयी कीमत
इस SUV की ऑन रोड प्राइस 16.14 लाख रुपये से शुरू होती है। तो आप इसे आसानी से 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कर के घर ले जा सकते हैं। उसके बाद बची हुई राशि को किसी प्राइवेट कंपनी से फाइनेंस करा सकते हैं या बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। आपको बता दें की लोन अमाउंट 15 लाख रुपये तक आसानी से लिया जा सकता है। तो उस लिहाज से अगर 9% के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको टोटल 18.10 लाख तक का अमाउंट पे करना होगा।
ऐसे में अगर आपकी मंथली सैलरी 60 से 70 हजार रुपये है तो आप इस कार को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: EV cars की आयी क्रांति ,मेट्रो से भी सस्ता है रोज का सफर
Hector के पावरफुल फीचर्स
जितनी दमदार ये गाडी दिखने में है उतनी ही स्टाइलिश और क्लासी इसका लुक भी है। आपको बता दें की इसके अपडेटेड मॉडल में किसी भी डिज़ाइन और फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किये गए हैं। इस SUV कार में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही अन्य एक्ससिटिंग फीचर्स के साथ भी लैस है ये कार। इसके पास एक 1.5 लीटर का टर्बो पावर इंजन है। और दूसरा 2.0 लीटर का टर्बो इंजन है।






