---Advertisement---

EV सेक्टर में इस कंपनी ने की 40 हजार करोड़ निवेश करने की घोषणा, मार्केट में आया तूफान

By Hindulive.Com

Updated on:

Follow Us
EV मार्केट शेयर
---Advertisement---

JSW Energy Stock Today: आज की डेट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। देशभर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से निजात पाने के अब टू व्हीलर और 4 व्हीलर गाड़ियों को खरीदने पहुंच रहे हैं ऐसे में बाजार में इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको ईवी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में निवेश करना चाहिए। बता दें इस सेक्टर में JSW Energy का नाम सबसे ऊपर आता है। जैसे जैसे ईवी (EV) का ट्रेंड बढ रहा है कंपनी के शेयर भी तूफ़ान बनते जा रहे हैं।

JSW Energy Stock Price Today

वर्तमान में जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर की कीमत 487.50 रुपए है। पिछले 6 महीना में कंपनी ने निवेशकों को 40 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। डिस्कवरी एनर्जी कंपनी अब इस सेक्टर में तगड़ा निवेश करने जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कंपनी का 40 हजार करोड़ के बड़े प्लान पर काम कर रही है, जिससे मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट बताते हैं कि कंपनी के शेयर का भाव 540 रुपए के पार जाएगा।

 

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---