हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा मामले में 10 और गिरफ्तारियां, मुख्य आरोपी अब भी फरार

हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस कार्यवाही में एक बार फिर से …

Photo of author

हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस कार्यवाही में एक बार फिर से 2 नामजद उपद्रवी सहित 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो नामजद उपद्रवी तस्लीम कुरेशी और वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जियाउल रहमान को गिरफ्तार किया गया है।

हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक, उसका बेटा अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू और अयाज अहमद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन सभी नामजद के गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है।

अरबाज ने पेट्रोल बम बनाने ले लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया था। पूर्व में गिरफ्तार शहजाद और फैजान को पेट्रोल उपलब्ध कराया था। बता दे कि अरबाज के घर से 2 जरकीनों पेट्रोल बरामद हुआ है। जरकीनों में लगभग 9 लीटर पैट्रोल भरा हुआ था। अन्य आरोपी मौ. शुऐब के पास से 2 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद किये गए। जो उसने पीएसी जवान से लूटे थे।

उपद्रवियों के नाम

हल्द्वानी अवैध मदरसे haldwani news
  • तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र – 25 वर्षनिवासी- मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, थाना बनभूलपुरा। (नामजद)
  • वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद, उम्र- 38 वर्ष, निवासी – ला.नं0-18, वार्ड नं.-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा। (नामजद)
  • मौ. शुऐब पुत्र सईद अहमद, उम्र – करीब 23 वर्ष, निवासी- ला.नं.-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा
About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.