5 Door Thar को जल्द ही बाजार में लांच करने जा रहा है महिंद्रा

Ofमहिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग अफरोडिंग कार थार को जल्द ही बाजार में लांच करने जा रहा है यह कार अब 5 दरवाजों (5 …

Photo of author

Ofमहिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग अफरोडिंग कार थार को जल्द ही बाजार में लांच करने जा रहा है यह कार अब 5 दरवाजों (5 Door Thar) के साथ मार्केट में आने वाली है। आपको मालूम हो कि भारत में जिस महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को आप रोड़ पर दौड़ती हुई देखते हो उसमें केवल 3 ही दरवाजे होते हैं।

तीन दरवाजों में एक ड्राइवर तथा राइट साइड में बैठे पैसेंजर के लिए भी दिए भी दरवाजा दिया गया है लेकिन अगर किसी को ड्राइवर के पीछे बैठना हो तो उसे आगे की सीट को फोल्ड करके पीछे जाना पडता है। महिंद्रा अब इसी कमी को पूरा करने के लिए अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए इंडिविजुअल दरवाजा दे रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस साल के मिड में ही इसे बाजार में उतार देगी। थार के दीवानों के लिए एक और खुशखबरी है कि महिंद्रा थार के अपग्रेडेड वर्जन में सनरूफ देखने को मिलेगी जो इस गाड़ी में चार चांद लगाने वाली है।

5 Door Thar की कीमत

5 Door Thar

थार के 5 दरवाजों के नए अवतार वाली इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपए हो सकती है। यह आटोमेटिक और मेनुअल दोनों ही फीचर्स के साथ आने वाली है। खबरों की मानें तो यह गाड़ी जून 2024 तक लांच हो सकती है।

क्या है खासियतें

इस कार के सभी फीचर्स तीन दरवाजों वाली थार जैसे ही हो सकते हैं। इसमें मुख्य फीचर्स की बात करें तो 18 इंच के अलॉय वील्स, रिमोट कीलेस एंट्री, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, मोटा वील क्लैडिंग, क्रूज़ कंट्रोल,  7 Inches का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, पावर विंडोज़ और रोल केज जैसे एडवांस फ़ीचर्स होंगे।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.