Current Date

Anupama 18 April 2024: अनुपमा ने दी वनराज को वार्निंग

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 8:54 pm IST
Advertisement
Subscribe

Anupama, 18 April 2024 Episode Written Update: अनुपमा के आज के एपिसोड में पूरा शाह परिवार इंडिया वापस लौटने की तैयारी कर रहा होता है। जिसमें बापूजी अनुपमा को अनुज और श्रुति के शादी के लिए उसे समझाते है और कहते है की वो अकेली क्यों रहेगी जिसके बाद वो यशदीप के बारे में कहने लग जाते है जिसपर अनुपमा केवल उन्हें अपना दोस्त बताती है।

अनुपमा लगेज में रिबन बांधती नज़र आती है जिसपर वनराज उससे थैंक्यू कहता है और सबके चले जाने के बाद वो बिल्कुल अकेले पड़ जायेगी इस पर अपनी चिंता जाहिर करता है। इसके जवाब में अनुपमा थैंक यू कहती है और वनराज के इरादों के बारे में बात करती है और कहती है की वो किसी भी हाल में टीटू और डिंपल की शादी करवा दे वर्ना वो इंडिया आकर दोनों की शादी करवा देंगे साथ ही स्वीटी को सर पर न चढ़ाने को कहती है। वनराज गुस्से में कहता है की उसे अनुज की शादी में पति दान करना चाहिए।

Anupama 18 April 2024 Episode

फिर पूरा परिवार इक्कठा होती है और एक दूसरे को पकड़ कर रोने लग जाते हैं बा वापस नही जाना चाहती है मगर बापूजी उन्हें समझाते है और जाने को कहते हैं।डिंपल टीटू से मिलती है और शाह परिवार को अपनाने को कहती है साथ में टीटू को इंडिया जल्दी आने को कहती है। सब जाने के लिए नीचे आते है और बिजी मिलने आती है और बा से झप्पी पाकर कहती है की वो उन्हें मिस करेगी।

Read This: Teri Meri Dooriyan Today Episode Written Update 

जाते जाते अनुपमा (Anupama 18 April 2024) डिंपल और टीटू से उनके इरादों पर खड़े रहने को कहते है साथ ही किसी भी कीमत पर वनराज की वजह से अपना डिसीजन न बदलने को कहती है। अनु पाखी को समझाती है और सब एयरपोर्ट के लिए निकल जाते है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.