Current Date

BMVM 2.0: बिहार महादलित विकास मित्र पोर्टल का अपडेटेड वर्जन लांच

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 15 October 2024, 9:21 pm IST
Advertisement
Subscribe

बिहार महादलित विकास मित्र (Bihar Mahadalit Vilas Mitra) पोर्टल का 2.0 वर्जन लांच हो गया है।‌‌ BMVM 2.0 पोर्टल का मुख्य उद्देश्य महादलित समाज का विकास करना है। यदि आप इस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं तो आज ही योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा लें। यदि आपको विकास रजिस्टर से जुड़ी कोई समस्या है तो सरकार ने इससे संबंधित एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

BMVM 2.0 का उद्देश्य

बिहार सरकार की महादलित विकास मिशन योजना अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के कल्याण हेतु चलाई गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभाग सम्मिलित हैं। यह पोर्टल संबंधित वर्गों को एक विशेष आनलाईन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। रजिस्ट्रेशन के बाद परिवार को कौशल विकास, बिजली, पानी, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत सामाजिक सुरक्षा पेंशन‌ जैसी महत्वपूर्ण योजना प्रदान कराना है।

Bmvm homepage

Must Read: कौनसी फिल्में चल रही है ? जल्द ही रिलीज होने वाली है सलार

विकास मित्र 2.0 हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. ध्यान रहे आप बिहार के स्थाई निवासी हो
  2. अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) जाति के अंतर्गत आते है।
  3. आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  4. एक वैलिड फोन नंबर।
  5. पूर्व में निर्धारित पासवर्ड

ऐसे लॉग इन करें

  • Bihar Mahadalit Vilas Mitra पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए BMVM 2.0 पोर्टल पर जाएं
  • अथवा https://bmvm.bihar.gov.in/vr2.0 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना जिला चुनें।
  • इसके बाद आधार कार्ड संख्या दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाए गए पासवर्ड दर्ज करें और लॉग इन बटन पर क्लिक करें।

यदि आपको इस पोर्टल पर लाॅग‌-इन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर पड़ रहा है तो, टाॅल फ्री नम्बर 18003456345 पर अपने कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं।

ध्यान दें बिहार सरकार की और से बिहार विकाश मित्र के विभिन्न पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है। विज्ञप्ति में जुड़ी अधिक जानकारी के लिए https://bmvm.bihar.gov.in पर विजिट करें या 0612-2215110, 18003456345 पर संपर्क करें।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख