भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है। तीन मुकाबलों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है और अब चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के लिए जीत हासिल करना बेहद अहम होगा।
बुमराह को आराम, अक्षर सीरीज से बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर बदलाव देखने को मिला है। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत फिलहाल आराम दिया गया है और टीम मैनेजमेंट ने आगे के मैचों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल चोट के कारण बाकी T20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को अंतिम दो टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है।
सूर्यकुमार और गिल पर फॉर्म का दबाव
चौथे टी20 में भी टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास रहेगी, जबकि शुभमन गिल बतौर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। दोनों बल्लेबाज़ अब तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं और लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उन पर रन बनाने का दबाव बढ़ गया है। उम्मीद है कि लखनऊ की अच्छी पिच पर कप्तान और उपकप्तान मिलकर टीम को सॉलिड शुरुआत दिलाएंगे और मिडिल ऑर्डर पर दबाव कम करेंगे।
चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन
चौथे टी20 के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह। इसी स्क्वाड से प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी और टीम इंडिया लखनऊ में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी, जबकि साउथ अफ्रीका की नज़र मुकाबला जीतकर सीरीज को आखिरी मैच तक ले जाने पर होगी।
