Jio Recharge Plan 2024: 19 रुपए से शुरू हो गए हैं जियो के रिचार्ज प्लान

Jio Recharge Plan 2024. जियो ने देश के टेलीकॉम सेक्टर में अपनी एक तानाशाही चला रखी है, उनके सस्ते डेटा प्लान से उनकी कस्टमर बेस भी बेहद मजबूत है। बता दें जियो की पहचान भी उनके किफायती तकनीक की वज़ह से मार्केट में पहचान मिली थी।

जियो के सस्ते टॉप-अप प्लान

Reliance Jio ने सस्ते टॉप-अप प्लान की शुरुआत  19 रुपए से की है जिससे उनके यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में कुछ खास जानेंगे। जियो का डाटा प्लान 15 रुपए से शुरू होते हुए 19, 25, 29 और 61 रुपए तक जाती है। इससे यूजर्स अपने कन्विनिएंस के हिसाब से प्लांस ख़रीद सकते है।

1GB Data Plan By Jio

सबसे कम डाटा प्लान की बात करें तो 15 रुपये के डेटा वाउचर प्लान में 1 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है। जिसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान के बराबर की होती है। इसका इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आपकी डेली डाटा लिमिट खत्म हो चुकी है।

 

इस रिचार्ज प्लान को बूस्टर डाटा प्लान इसलिए भी कहते है क्योंकि मौजूदा प्लान के साथ यह 1.5GB एक्स्ट्रा डेटा देता है जो बाकी कंपनी के कंपेयर में बहुत ही अच्छा होता है। इनके 25 रुपए वाले प्लान में आप पूरे 2GB डाटा का इस्तेमाल प्रतिदिन कर सकते हैं जो मौजूदा प्लान के वैलिडिटी के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: Google Mera Naam Kya Hai: गूगल बताएगा आपका नाम

Extra 2.5GB Jio Recharge Plan

जियो की ओर से 29 रुपए का रिचार्ज भी पेश किया जाता है इसमें जियो आपको 2.5 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है जिसे आप अपने डेली डाटा के खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 61 रुपये के डेटा प्लान की बात करें तो, इसमें आपको बहुत अच्छे ऑफ़र पेश किए गए हैं जिसमें 6जीबी तक डेटा मिल रहा है जिसे आप अपने वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं। हां ये जरूर है की इन सभी प्लांस में आपको दूसरे किसी प्रकार का लाभ उठाने का मौका नहीं मिलता है। यह प्लांस केवल डाटा के लिए ही लाए गए हैं।

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button