Realme अब P सीरीज के ये स्मार्टफोन करने जा रही है लाॅन्च

P Series Smartphone. Realme भारतीय मार्केट में लगातार जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करती नज़र आ रही है। कंपनी अब एक ओर नए लॉन्च की तैयारी में …

Photo of author

P Series Smartphone. Realme भारतीय मार्केट में लगातार जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करती नज़र आ रही है। कंपनी अब एक ओर नए लॉन्च की तैयारी में है। दरअसल खबरें यह आ रही है कि कंपनी बहुत ही जल्द मार्केट में अपनी P सीरीज के अलग-अलग वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है।

P सीरीज की अलग अलग वैरिएंट की कीमत 15 हज़ार से लेकर 20 हज़ार तक होने की बात कही जा रही है। साथ ही कंपनी के स्ट्रेटजी लीड ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में यह कहा था कि Realme भारत में 5 करोड़ से भी अधिक स्मार्टफोन्स को बेचने की योजना बना रही है जिससे कंपनी को जबरदस्त मुनाफा देखने को मिल सकता है।

अब बात करते है इस सीरीज के जबरदस्त फीचर्स के बारे में। बंता दें इस नवीनतम सीरीज के सभी स्मार्टफोन 5G नेटवर्क, स्मार्ट चार्जिंग, जबरदस्त प्रोसेसर, फुल एचडी डिस्प्ले, अच्छी परफॉर्मेंस और एक बजट स्मार्ट फ़ोन आने वाली सभी फीचर्स दी जाएगी सीरीज की सबसे अधिक आकर्षित करने वाली बात यह है की जिस बजट में इसे लॉन्च किया जा रहा है उसे भारतीय मार्केट में सक्सेस मिलना तय है।

कहा ऐसा जा रहा है की यह सीरीज कंपनी की अबतक की सबसे जबरदस्त सीरीज में से एक होने वाली है जिसे भारतीय मार्केट में बड़ी सक्सेस मिलेगी। खबरों की मानें तो P सीरीज को भारत में 15 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा। बता दें की कंपनी को इस सीरीज से बेहद उम्मीदें हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स इसे पसंद करते हैं या नही।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.