ज्ञानवापी मस्जिद के साइन बोर्ड पर लगा मंदिर का पोस्टर, वीडियो वायरल

ज्ञानवापी पर एएसआई सर्वे की रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का रुप दिया गया है। हिन्दू पक्ष ने साइन बोर्ड पर लिखे मस्जिद शब्द की जगह मंदिर का स्टीकर चिपका दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वाराणसी स्थित विवादित ज्ञानवापी मस्जिद पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने 50 पन्नों की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मस्जिद का निर्माण 17वीं शताब्दी में औरंगज़ेब के शासनकाल में मंदिर को नष्ट कर बनाया गया था।

       

खुदाई में निकली 55 पाषाण मूर्तियाँ

खुदाई के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं की 55 पाषाण मूर्तियाँ मिलने से पूर्व में हिंदू मंदिर प्रतीत होता है। एएसआई की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 15 “शिवलिंग”, “विष्णु” की तीन मूर्तियां, “गणेश” की तीन, “नंदी” की दो, “कृष्ण” की दो और “हनुमान” की पांच मूर्तियां प्राप्त हुई हैं। मुस्लिम पक्ष इस रिपोर्ट से नाखुश हैं और शीर्ष अदालत जाने की मांग कर रहे। हालांकि इस मामले में वाराणसी जिला न्यायालय की सुनवाई होनी बाकी है। 

साइन बोर्ड पर मंदिर का स्टीकर

एएसआई की रिपोर्ट के बाद हिंदू पक्ष खुशी से झूम उठे। स्थानीय लोगों ने साइन बोर्ड पर लिखे ज्ञानवापी मस्जिद शब्द की जगह ‘मंदिर’ नाम का स्टीकर चिपका दिया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे हटा दिया।