IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

बिजली बिल से पाना चाहते छुटकारा? आज ही घर पर लगाएं सोलर पैनल

By Hindulive.Com

Published on:

सोलर पैनल
---Advertisement---

बढ़ते बिजली बिल को देख लोग सोलर पैनल लगा रहे है। केंद्र सरकार भी घर के छतों सोलर पैनेल लगाने को प्रोत्साहित कर रही है। सोलर पैनेल लगाकर लोगों को बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा। सोर्य ऊर्जा का बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सोलर पैनल पर सब्सिडी बढ़ा दी है। जिससे पैनल लगाना सस्ता हो गया है।

PM Surya Ghar Yojana के तहत 1kw का सोलर पैनल लगने पर 30,000, 2 kw का लगाने पर 60,000 रुपए की सब्सिडी देती है। वहीं 3 से 10kw का लगाने पर 78000 की सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा भी 1 से 3kw का पैनल लगाने पर 30,000 की सब्सिडी दी जाती है। बैंक भी पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मुहैया करवा रही है।
रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलप्लेम्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बाजपेई ने बताया कि अगर आप 1-2 किलोवाट का पैनल लगाते है तो 1.25 लाख का खर्चा आता है। वहीं आप 3KW का पैनल लगाते है तो 1.80 लाख का खर्चा आता है। 1KW का पैनल लगाने में कुल 90,000 वहीं 3KW का पैनल लगाने में 1.08 लाख की सब्सिडी मिलेगी।

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) के अध्यक्ष हिमांशु रावत एक अनुसार अभी तक 1kw पर 18,000, 2kw पर 36,000, 3kw पर 56,000 की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन अब 1 पर 30,000, 2kw पर 60, 0000 व 3kw -10 kw के बीच 78000 की सब्सिडी दी जाती है।

जानें कैसे करे आवेदन

केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rooftop solarhttps://solarrooftop.gov.in और https://pmsuryaghar.com/ पर विजिट कर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, चालू बैंक खाता, बिजली का अपडेट बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र होना बेहद ज़रूरी है।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---