उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक पूरी, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

हाइलाइट्स

  • अटल आयुष्मान कार्ड के तहत डायलिसिस का मुफ्त
  • पीएचडी करने वाले छात्रों को 5000 रूपए की छात्रवृत्ति
  • प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु डीएलएड ही मान्य
  • सेवा योजना विभाग के तहत के 630 करोड़ रुपए के डालर एक्सचेंज की मंजूरी

Uttarakhand Cabinet Meeting. उत्तराखंड में पुष्कर धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कैबिनेट मंत्रिमंडल ने कई  फैसले लिए हैं। प्रदेश में अब अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस के उपचार हेतु पुरा खर्चा सरकार उठाएगी। उल्लेखनीय है कि अबतक सिर्फ 50 फीसदी प्रतिपूर्ति की जाती थी।

       

इसके साथ सरकार ने पीएचडी करने को 5 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के तौर पर देगी। बता दें उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो युवा पीएचडी करते थे उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलती थी। वहीं शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। शिक्षक भर्ती मानकों को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदल दिया गया है। राज्य में अब बीएड की जगह बीएलएड ही मान्य होगा।