उत्तराखंड: इस दिन से शुरू होगा विधानसभा सत्र 2024

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें 5 फरवरी, 2024 को सुबह 11:00 बजे से …

Photo of author
- Editor

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें 5 फरवरी, 2024 को सुबह 11:00 बजे से सत्र की कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई है। आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह बता दें कि बीते साल 8 सितंबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए उत्तराखंड विधानसभा का सत्र स्थगित किया गया था। और अब जब नए सत्र की शुरुआत होने वाली है, तो सब ये कयास लगा रहे हैं की अब प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू होने के संबंध में नया बिल लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: भू कानून को लेकर समिति की बैठक, पढ़ें क्या हुआ

समान नागरिक संहिता के बिल के लिए गठित विशेषज्ञ समिति को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए दिए गए समय में 15 दिन का कार्यकाल और अधिक बढ़ा दिया गया था समिति से यह अपेक्षा की गई थी कि वह जितना जल्दी हो सके ड्राफ्ट तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पेश करें और सूत्रों की अगर मन तो 2 फरवरी को विशेषज्ञ समिति द्वारा यह ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंप जाएगी इस समिति में जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा ड्राफ्ट सौंपी जाएगी।

समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट पूरा

मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की समान नागरिक संहिता के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट का कार्य पूरा कर लिया है और ड्राफ्ट मिलते ही सरकार जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाकर समान नागरिक संहिता को पूरे देश में लागू करेगी।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र 2024
फाइल फोटो

इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की पूर्व 25 जनवरी को संदेश के रूप में कहा है, सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात भी कही है और नकल रोधी कानून लागू भी किया गया है वहीं जन सेवा से संबंधित अधिकांश सेवाएं अब ऑनलाइन कर दी गई है।

About the Author
- Editor
Journalist by profession and the founder of HinduLIVE Media. Has excelled BA Journalism in Digital Media.