उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में सिफारिश पर लगाम, 5 साल देनी होगी दुर्गम क्षेत्रों सेवा

Uttarakhand News: बीते शनिवार को हल्द्वानी स्थित बालिका इंटर कॉलेज में नवनियुक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग लैटर सौंपते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा …

Photo of author

Uttarakhand News: बीते शनिवार को हल्द्वानी स्थित बालिका इंटर कॉलेज में नवनियुक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग लैटर सौंपते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी चयनित युवाओं की पहली पोस्टिंग दुर्गम क्षेत्रों में की जाएगी, जहां उन्हें कम से कम 5 सालों तक अपनी सेवा देनी होगी।

बता दें प्राथमिक विद्यालयों हेतु 48 चयनित शिक्षकों की शीघ्र तैनाती निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हाल ही चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय से पहले शिक्षक अब दुर्गम से सुगम क्षेत्रों में आने की सिफारिश ना करे।

एलटी शिक्षक और प्रवक्ताओं की नियुक्तियां जल्द

धन सिंह ने सभी टापर्स को बधाई देते हुए कहा कि अभी पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है, दूसरी की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस साल के अंत तक 2500 से ज्यादा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, 1500 एलटी शिक्षक तथा 700 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। वहीं 600 प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को सौंपी गई है।

About the Author