उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां नदी तट पर पूजा करने गया बुजुर्ग का पैर फिसलने की वजह से नदी बह गया। सूचना मिलते पर पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी में बस ने बुजुर्ग को कुचला, दर्दनाक मौत
जानकारी एक अनुसार महाराष्ट्र निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग यमुनोत्री धाम से दर्शन करके लौटे थे। जहां वह यमुनोत्री हाईवे पर किसाला गांव के पास घटाडी तोक में एक होटल में रुके हुए थे। मंगलवार तड़के सुबह वह यमुना नदी के तट पर पूजा करने गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से बुजुर्ग संतुलन खो बैठे और नदी में बह गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की। फिलहाल यात्री का पता नहीं चल पाया है।






