स्मार्टफोन के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप Whatsapp ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक कमाल का अपडेट किया है । जी हां , व्हाट्सएप ने अब AI के जरिए प्रोफाइल पिक्चर बनाने का एक फीचर अपडेट किया है। आपको बता दें यह फीचर Test flight beta प्रोग्राम के अंदर उपलब्ध कराया गया है। इस खास फीचर की मदद से यूजर्स अपनी डिस्प्ले पिक्चर हो या ग्रुप आइकॉन हो AI को एक प्रोम्प्ट देकर अब बनवा सकेंगे आपको बस अपना डिस्क्रिप्शन देकर यूनिक फोटोज AI से क्रिएट करवा सकते हैं।

कितना खास है नया अपडेट ?
बात करें Whatsapp के न्यू iOS अपडेट की टी ये बेहद ख़ास है। इस फीचर की सबसे ख़ास बात यही है की अगर कोई अपनी पिक्चर शेयर नहीं करना चाहता या कोई रीसेंट पिक्चर नहीं है तो वह AI की मदद से फोटोज को बनवा कर अपनी प्रोफाइल पिक शेयर कर सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को थोड़ा क्रिएटिविटी पसंद आती है वो लोग इसमें अपने मूड और पर्सनालिटी के हिसाब के हिसाब से कलात्मक नए नए इमेजेज तैयार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कहीं आपका Gmail भी तो नहीं हो रहा लीक? तुरंत करें जाँच
Whatsapp AI का इस्तेमाल
फोटो बदलने के लिए सबसे पहले अपने Whatsapp एप्लीकेशन की सेटिंग्स में जाएँ। वह पर आपको प्रोफाइल पिक बदलने का विकल्प दिखाई देगा। उसके बाद आपको वहां AI-generated Photo का नया ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें और टेक्स्ट में अपने मनपसंद इमेज का विवरण लिख दें और इमेज क्रिएट हो जाएगी।
अगर आप ग्रुप का आइकॉन बदलना चाहते हैं तो ग्रुप की इन्फो पर क्लिक करें। इसके बाद एडिट आइकॉन का विकल्प दिखाई देने लगेगा आप चाहें तो नयी आइडियाज को लिखकर नया ग्रुप आइकॉन बना सकते हैं।
रोलआउट होगा फीचर सभी के लिए
आपको बता दें फ़िलहाल Whatsapp का AI फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए ही उलब्ध है। खबर है की धीरे धीरे इसे सभी के लिए लाया जायेगा। कुछ यूजर्स ने न्यू वर्जन इंस्टालेशन में भी इस फीचर को देख रहे है। इससे ये साफ़ हो जाता है की जल्दी ही Whatsapp चरणवार सभी iOS यूजर्स के लिए यह फीचर लॉन्च करेगा। यह फीचर आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखता है। ग्रुप आइकॉन और प्रोफाइल पिक्चर्स को क्रिएटिव और इंटरेस्टिंग बनाने में भी हेल्प करता है।