उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली, निलंबित

जहां पूरा देश में गणतंत्र दिवस को एक उत्सव के तौर पर मनाया जाता हैं वही इस साल उत्तराखंड के डोईवाला में एक बड़ी घटना होते होते बची दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर अचानक से चली एक गोली ने सभी को अचंभे में डाल दिया। हालांकि गोली वहां पर मौजूद वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी को छूकर निकली जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए,और घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया।

       

दरअसल डोईवाला शुगर मिल में 75 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम चल रहा था। झंडा तोलन से ठीक पहले सुरक्षा कर्मी की बंदूक से गोली चल गई जो वहां मौजूद अधिशासी निदेशक और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप के पेट में जाकर के लगी मगर घटना होने के बावजूद भी पीसीएस अधिकारी ने झंडा तोलन का कार्यक्रम पूरा किया और राष्ट्रगान के बाद संविधान की शपथ भी दिलाई ,मगर अधिक खून बहाने और दर्द होने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैप्चर किया जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इसी मामले में एसएसपी देहरादून ने कहा कि इस मामले के बारे में वीडियो वायरल होने के बाद ही पता चल सका है।

मामले की जांच शुरू

एसपी देहात लोकजीत सिंह ने यह भी कहा की घटना की जांच लगातार जारी है और किसी पर भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है मगर पुलिस अपने तरफ से जांच में जुटी हैं। गठित कमेटी ने सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया है। मगर शुक्र है की कोई बड़ी घटना गणतंत्र दिवस के मौके पर ना हो सकी।