गर्मी की छुट्टियाँ शुरू होते ही बच्चों को जैसे टीवी की लत लग जाती है। ऐसे में उनके स्क्रीन टाइम को मॉनिटर करना बहुत जरुरी हो जाता है। हालाँकि फिर भी उनको हटाना मुश्किल होता है। तो इसी समस्या को सुलझाने के लिए हम आपको यहाँ 5 ऐसे ऐप्प्स के बारे में बताएंगे जिससे बच्चों के स्क्रीन टाइम स्मार्टली यूटिलाइज किया जा सके। ये ऐप्प्स बच्चों को क्रिएटिविटी और स्किल्स डेवेलोप करने में मदद भी करेंगे। आइये जानें Summer Vacation की ये ख़ास ट्रिक।
5 इंटरेस्टिंग Apps हर वर्ग के बच्चों के लिए
Youtube Kids App
यदि आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो Youtube Kids एक अच्छा विकल्प है। इस ऐप्प में पैरेंट कंट्रोल होता है जिससे आप अगर आसपास नहीं भी हो तो भी बच्चों के स्क्रीन टाइम और वीडियोज को मॉनिटर कर सकते हैं। यह ऐप्प बच्चो को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इस Youtube Kids में केवल बच्चों के ही कंटेंट देखने को मिलते हैं। इस ऐप्प में आप अलग अलग ऐज केटेगरी भी सेट कर सकते हैं। मतलब आपका बच्चा जिस भी ऐज ग्रुप का होगा उसे उसी हिसाब से विडियोज की लिस्ट ब्राउज करने को मिलेगी। इस एप्लीकेशन में कहानियों से लेकर राइम्स तक एजुकेशनल वीडियो भर भर के मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए PAN Card बनाने की सोच रहे हैं , तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Apps टॉडलर ऐज ग्रुप (3- 5 वर्ष ) के लिए
अगर आप भी टॉडलर ऐज ग्रुप के पेरेंट्स हैं तो इस उम्र के Apps के विकल्प प्लेस्टोर में मौजूद हैं। जैसे Khan Academy Kids ,Kids Preschool Learning ,LogicLike, Kindergarten Kids Learning,coloring Games आदि ऐप्प्स आसानी से मिल जायेंगे। ये एप्लीकेशन ऐड फ्री होते हैं जिससे स्क्रीन टाइम स्मूथ और इंटरेस्टिंग बना रहेता है। इन सभी में लर्निंग, क्रिएटिविटी और मोटर स्किल्स भी साथ साथ डेवेलोप किये जा सकेंगे। भाषा बदलने का भी विकल्प मिलेगा जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा को चुन सकते है और बच्चों के लिए कम्युनिकेशन आसान बना पाएंगे। इस स्मार्ट टाइम से बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स भी भरपूर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर सकते हैं।
ऐज ग्रुप (6- 8 वर्ष ) के लिए
इस उम्र के बच्चे बोलना, लिखना, और समझना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ज्यादा होशियारी से बच्चों के लिए Apps चुनना ज्यादा जरुरी हो जाता है। ऐज ग्रुप के बच्चे बहुत क्यूरियस होते हैं। सवालों की झड़ी लगी रहती है। इनकी इस जिज्ञासा को टालने से अच्छा है की हम उन्हें ऐसे ऍप्लिकेशन्स के बारे में बतायें जो इनके मन में चल रहे अनगिनत सवालों के जवाब दे सके। क्योंकि जिज्ञासा जितनी ज्यादा होगी सीखने में बच्चों को उतना ही मज़ा आएगा। इस ग्रुप के लिए कुछ apps हैं जैसे -Duolingo ,Crazy Gears, GoNoodle, Marble Math Junior आदि। ये सभी एप्लीकेशन iOS ,Android और PC पर चलाये जा सकते हैं।
9 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए खास Apps
अमूमन इस उम्र के बच्चे आस पास की दुनिया को थोड़ा बहुत समझने लगते हैं। सब्जेक्ट्स की जानकारी भी होने लगती है। ऐसे में पढाई में इंटरेस्ट बना रहे ये माता पिता की पहली प्रायोरिटी बन जाती है। और गर्मियों की छुट्टियों में इन्हे शांत रखना और मोटिवेटेड रखना बेहद जरुरी हो जाता है। सब्जेक्ट्स को इंटरेस्टिंग बनाना और नये इन्वेंशन्स के पैशन को फॉलो करना इस ऐज में इम्पोर्टेन्ट है। वरना यही वो उम्र होती है जब पढाई से बच्चों का मन ऊबने लगता है। कुछ ऐप्प्स हैं – Prodigy Math, Kahoot, Code.org, Quick Math आदि। आप चाहें तो इन छुट्टियों में इन Apps को इनस्टॉल कर बच्चे को दे सकते हैं जो इंटरैक्टिव होता है और मनोरंजन भी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: अगर चाहिए घर में स्मार्ट टीवी,खरीदने से पहले रखें इन स्मार्ट बातों का ख़ास ख्याल
Apps टीनएजर्स के लिए
इस उम्र में पढाई का जितना स्ट्रेस होता है उतना ही माँ बाप की टेंशन की बच्चे को कैसे इमोशनली और मेंटली कनेक्टेड रखें। इस उम्र में बढ़ती हुई रेवोल्टिन्ग ऐटिटूड कई बार माँ बाप को अपने बच्चे से दूर कर देती है। ऐसे में इन छुट्टियों में बच्चों के साथ अच्छा बांड बनाने का उन्हें समझने और समझाने का यही समय है। आइये बताते हैं आपको कुछ ऐसे Apps जो आपके बच्चे के पढाई में मदद तो करेगा ही साथ ही आपके साथ अपना क्वालिटी टाइम भी एन्जॉय कर पाएंगे। इनमे से कुछ ऐप्प्स है- Mimo, Quizlet, Khan Academy, GeoGebra, PhotosMath आदि। कोडिंग स्किल्स से लेकर साइंस, मैथ और जनरल नॉलेज जैसे मेजर सब्जेक्ट्स में उनकी मदद करेगा।






