MI vs PKBS: आखिरी ओवर में Arshdeep Singh ने तोड़े विकेट, देखें वीडियो

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए Punjab Kings और Mumbai Indians के मुकाबले में वह सबकुछ था जो दर्शकों चाहिए था। मैच इतना रोमांचक रहा कि …

Photo of author

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए Punjab Kings और Mumbai Indians के मुकाबले में वह सबकुछ था जो दर्शकों चाहिए था। मैच इतना रोमांचक रहा कि आखिरी ओवर तक कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल था। अंतिम ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज ARSHDEEP Singh ने तो दो विकेट ही तोड़ डाले और टीम को जीत दिलाई। 

यह भी पढ़ें- SRH को हराकर CSK ने points table में किया बदलाव 

अंतिम ओवर में MUMBAI INDIANS को  16 रन चाहिए थे और तब PBKS के कप्तान Sam Curran ने गेंद Arshdeep को थमाई। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर Tim David ने एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने Tilak varma को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर दूर जाकर गिरा। जिसके बाद Arshdeep Singh के पास Hat-trick बनाने का मौका था लेकिन वह चूक गए।

 

अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब यह मैच जीतने में कामयाब रही। इस मैच पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने धातक गेंदबाजी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

https://youtu.be/Q1IL4V0h8ig

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.