Bharti Airtel के निवेशकों के अच्छी खबर, जारी हुआ Q3 Result

Bharti Airtel Quater 3 Result: भारती एयरटेल के स्टोक में निवेश करने वाले निवेश कर चुके निवेशकों इस बार 11 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिल गया है। कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2023 के दिसंबर माह का नेट प्रॉफिट 54 फीसदी बढ़ा है। जबकि कुल कमाई में भी संतोषजनक बढ़ोतरी देखने को मिली। बीते सोमवार को तिमाही नतीजों के साथ वैश्विक ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट प्लान भी शेयर किया।

       

क्रेडिट लियोनिस सिक्योरिटीज एशिया ने भारती एयरटेल के स्टोक्स में निवेश करने की सलाह देते हुए कहा कि भारत में मोबाइल मार्केट और एबिटा विशेषज्ञों की उम्मीद से अधिक रहा है। बता दें कंपनी का टारगेट शेयर प्राइस 1240 से बढ़कर 1370 रुपए किया गया है।

Bharti Airtel Quater 3 Result (Q3)

तीसरे क्वार्टर में भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट 2,442 करोड़ रुपए पहुंच गया है। साथ ही कंपनी की कमाई में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। कंपनी की सालाना आय 11.4 फीसदी से बढ़कर 27 सौ करोड़ रुपए से अधिक हो चुकी है।

  • इंटीग्रेटेड आपरेटिंग रेवेन्यू 5.8 से बढ़कर 37.899.5 करोड़ पहुंचा
  • देशभर में प्रति ग्राहक औसतन कमाई 7.7 फीसदी बढ़ा
  • Q3 Result में कुल एबिटा (EBITDA) 20,044 करोड़ रहा
  • भारत में कंपनी का कुल कमाई 15 हजार करोड़ रुपए